राज्य के युवाओं के लिए नौकरी का बड़ा मौका ! महापारेषण में होगी 8500 पदों की भर्ती

0

मुंबई, 24 अक्टूबर – राज्य के ऊर्जा विभाग के महापारेषण बिजली कंपनी में करीब 8500 तकनीकी श्रेणी के रिक्त पद भरने के आदेश ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने शुक्रवार को दिए । ऐसे में राज्य में मेगा भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। हज़ारों युवा के नौकरी का सपना पूरा होगा। तकनीकी श्रेणी के 6750 व अभियंता श्रेणी के 1762 पदों पर मेगा भर्ती करने के लिए महापारेषण मैनेजमेंट तैयारी कर रहा है।

मंत्री डॉ. राऊत के निर्देश के अनुसार महापारेषण के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश वाघमारे ने इस पद भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर पेश किया है। शुक्रवार को मंत्रालय में इसे लेकर हुई बैठक में डॉ. राऊत को इन पदों पर जल्द से जल्द भर्ती का आदेश दिया गया । नए होने वाले इस पद भर्ती में आईटीआई पास विधार्थियों को नौकरी का मौका मिलेगा। साथ ही अभियांत्रिकी डिग्रीधारियों को भी इस भर्ती में नौकरी का मौका मिलेगा।

इसके साथ ही बक्षी समिति की शिफारिस के अनुसार पदों का तुलनात्मक विचार करते हुए भर्ती प्रक्रिया होगी और राज्य सरकार के नए मंजूर पदों के पैटर्न पेश करने का निदेश इस बैठक में दिया गया । पहले महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की वर्ष 2005 में महावितरण, महापारेषण, महानिर्मिति व प्रमुख कंपनियों का विभाजन होने के बाद महापारेषण कंपनी में रिक्त पदों की संख्या बढ़ने के बाद अपेक्षित भर्ती नहीं की गई। इसलिए कार्यरत कर्मचारियों पर काम का बोझ और दबाव बढ़ गया। अब जल्द ही भर्ती होने से कोरोना काल में राज्य में सरकारी नौकरी का मौका हज़ारों युवाओं को उपलब्ध होगा।

You might also like
Leave a comment