Maharashtra : वृद्धाश्रम में कोरोना के 56 मामले, 14 की हालत गंभीर

मुंबई : ऑनलाइन टीम – देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के दो लाख 59 हजार 170 नए मामले दर्ज किए गए हैं।  वहीं कल 1761 लोगों की मौत हो गई, जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,59,170 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है।

इधर महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में खास कमी नहीं आ रही है। राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,924 नए मामले सामने आए वहीं संक्रमण से 351 लोगों की मौत हो गई। अब खबर है कि नवी मुंबई स्थित एक वृद्धाश्रम में 56 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जानकारी के अनुसार इस ओल्ड एज होम में कुल 61 लोग रहते हैं जिसमें 56 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। 56 कोरोना संक्रमितों में से 14 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

साथ ही राज्य के ठाणे जिले में कल्याण शहर की आधारवाड़ी जेल के कम से कम 30 कैदियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। ठाणे सिविल अस्पताल के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि वर्तमान में, 1,800 से अधिक कैदी जेल में बंद हैं। उन्होंने बताया कि जेल के सभी कैदियों की हाल ही में जांच की गई थी और उनमें से 30 को संक्रमित पाया गया।