महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे के करीबी मंत्री अनिल परब के खिलाफ की गई शिकायत की विस्तृत पुलिस जांच

मुंबई, 29 मई : राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब और कुछ परिवहन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार लगाने वाले परिवहन विभाग के एक निलंबित अधिकारी ने नाशिक के पंचवटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय ने डीसीपी (क्राइम ब्रांच ) को पुरे मामले की जांच के आदेश दिए है।
इस शिकायत को लेकर पंचवटी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर ने पुलिस आयुक्त को 24 मई को जानकारी दी थी। शिकायत का स्वरुप राज्य स्तरीय है और इसमें परिवहन मंत्री व कुछ अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाया गया है। इसलिए हमने पुलिस कमिश्नर को इसकी जानकारी दी है। यह जानकारी पंचवटी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने दी है।
उपपरिवहन अधिकारी बजरंग खरमाटे परिवहन विभाग की राज्यभर में ट्रांसफर को कैसे मैनेज है. इसके लिए किस तरह से पैसों का लेनदेन हुआ है इसकी विस्तृत जानकारी शिकायत में दी गई है। शिकायत में कहा गया है कि परिवहन मंत्री अनिल परब उन्हें सुरक्षा देते है। खरमाटे ने बताया है कि किस अधिकारी दवारा कितनी रकम ट्रांसफर/प्रमोशन के लिए ली गई है। उपसचिव प्रकाश साबले पर भी आरोप है।