Maharashtra Assembly Election 2024 | महायुति ने विधानसभा की रणनीति बदली; हरियाणा के परिणाम का महाराष्ट्र में होगा असर; कांग्रेस बैकफुट पर ?
मुंबई : Maharashtra Assembly Election 2024 | हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम कांग्रेस की आशा-आकांक्षाओं को तोड़ने वाला साबित हुआ है. हरियाणा में भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई है. लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा का परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा छूटकर शानदार जीत दर्ज की है. हरियाणा के परिणाम के बाद महाराष्ट्र में भाजपा अपनी रणनीति बदलती नजर आ रही है. (Maharashtra Assembly Election 2024)
राज्य में शरद पवार और उद्धव ठाकरे के पक्ष में सहानुभूति की हवा बनी हुई है. बदलापुर लैंगिक अत्याचार मामला और शिवाजी महाराज का पुतला गिरने की घटना के बाद महायुति कुछ हद तक बैकफूट पर चली गई थी. लेकिन इस डैमेज कंट्रोल के लिए महायुति सरकार ने लाडली बहन योजना की घोषणा की. लेकिन इसके बाद भी महायुति को अपेक्षित परिणाम नजर नहीं आ रहा था. लेकिन कल के हरियाणा के परिणाम ने महाराष्ट्र में भाजपा को नई ऊर्जा दी है. भाजपा के लिए इसे बूस्टर डोज माना जा रहा है.
आने वाले सप्ताह भर में भाजपा की तरफ से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी. इसे लेकर महायुति के नेताओं की बैठक हुई है. मौजूदा विधायकों की सीट को छोड़कर अन्य कोई सीट चाहिए तो जीतने की क्षमता वाले उम्मीदवार दिखाने और फिर सीट देने की भाजपा की स्ट्रैटेजी रहेगी.
वही दूसरी तरफ महाराष्ट्र में कांग्रेस बैकफुट पर चली गई है. हरियाणा में कांग्रेस ने खुद के दम पर चुनाव लड़ा था. लेकिन कांग्रेस को जैसी चाहिए थी वैसी सफलता नहीं मिली. इस वजह से ऐसा नजर आ रहा है कि कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत हद तक मित्र दलों पर निर्भर है. यह बात शिवसेना ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कही है.
महाराष्ट्र में भी कांग्रेस का ज्यादातर प्रदर्शन मित्र दलों पर निर्भर है. यह हरियाणा के परिणाम से साफ होता है. ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट और शिवसेना ठाकरे गुट फिलहाल फ्रंटफुट पर नजर आ रहे है.