Maharashtra Assembly Election 2024 | तय हुआ! महाविकास आघाडी में सीट वितरण पर बनी बात; कांग्रेस 100 सीटों पर लड़ेंगी, राष्ट्रवादी-शिवसेना का हिस्सा कितना होगा? जाने

Mahavikas Aghadi

मुंबई : Maharashtra Assembly Election 2024 | विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे है. महाविकास आघाडी बनाम महायुति का मुकाबला देखने को मिलेगा. इस दौरान महाविकास आघाडी में सीट वितरण पर चर्चा जारी है. लोकसभा में महाविकास आघाडी को भारी सफलता मिली. इस वजह से महाविकास आघाडी का आत्मविश्वास बढ़ गया है.

विधानसभा को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सीट वितरण को लेकर बैठकों का सिलसिला जारी है. इसी बीच अब सीट वितरण का नया फॉर्मूला सामने आया है. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे इन दो दल में से प्रत्येक १०० सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है.

इनमें शरद पवार की राष्ट्रवादी को ८४ जबकि अन्य मित्र दलों को शेष ४ सीटें दिए जाने की जानकारी मिली है. कांग्रेस के नेताओं की तरफ से कहा जा रहा है कि हम राष्ट्रीय पार्टी है और लोकसभा चुनाव में किए गए प्रदर्शन पर विचार कर महाविकास आघाडी के सीट वितरण में सर्वाधिक सीटें हमें मिले.

दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने भी अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने को इच्छुक है. जबकि हम लोकसभा चुनाव में कम सीटें लेकर समझौता किया. अब विधानसभा चुनाव में इसकी कसर निकालेंगे. राष्ट्रवादी पार्टी की इस तरह की उम्मीदें थी. इन सारी बातों की वजह से मविआ के सीट वितरण का घोड़ा अटका था. लेकिन अब सामने आए नये फार्मूले के अनुसार तीनों दल के एकमत होने की जानकारी सामने आई है.

Maval Assembly Constituency | मावल में राजनीति गर्माई, “भाजपा तूरही का प्रचार करेगी”, सुनील शेलके का बयान; तुरही चिन्ह पर कौन लड़ेंगे? राजनीतिक गलियारे में चर्चा

Hadapsar – Kothrud Assembly Constituency | हडपसर और कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना ठाकरे गुट जिद्द पर अड़ी; ठाकरे-पवार गुट में खींचतान जारी

Firing In Front Of Phoenix Mall Pune | फिनिक्स मॉल के पास फायरिंग करने वाला गिरफ्तार; वजह आई सामने (Video)