महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 : नालासोपारा सीट से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और शिवसेना उम्मीदवार प्रदीप शर्मा पीछे

0

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाइन – महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अभी तक जो रुझान सामने आए हैं, उसमें भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना की जोड़ी महाराष्ट्र में सरकार बनाती दिख रही है। हालांकि कई ऐसी सीटें है जहां उलट फेर होते दिख रही है। बात नालासोपारा की चर्चित सीट की करे तो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर रहे पूर्व आईपीएस ऑफिसर प्रदीप शर्मा नालासोपारा सीट से पीछे चल रहे हैं।

शिवसेना के टिकट के साथ मैदान में उतरे प्रदीप से पार्टी को बड़ी आशा थी और उनको पार्टी का स्टार फेस माना जा रहा था हालांकि अभी कुछ दौर की मतगणना बाकि है। बाद में स्थिति बदल सकती है।

इस वक्त महाराष्ट्र में पंकजा मुंडे, राम शिंदे, अतुल सावे, विजय शिवतारे, बाला भेगड़े, मदान येरावर पीछे चल रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में सभी सीटों पर रुझान आ चुके हैं। इसमें बीजेपी-शिवसेना 157, कांग्रेस-एनसीपी 99, अन्य 33 सीटों पर आगे चल रहे है।

 

 

Visit – www.policenama.com

You might also like
Leave a comment