लॉकडाउन पर महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे का बड़ा खुलासा, लोगों से की ‘ये’ अपील

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 97 हजार के पार पहुंच गयी है। जबकि 3500 से ज्यादा मौतें हुई है। ऐसे में पिछले कुछ समय से चर्चा चल रहा था की महाराष्ट्र में लॉकडाउन को और बढ़ाया जायेगा साथ ही 15 जून से दी गयी सारी रियायतें वापस ले ली जाएगी। इस पर आज महाराष्ट सरकार उद्धव ठाकरे ने बड़ा खुलासा किया है।
Lockdown will not be re-announced. Chief Minister Uddhav Balasaheb Thackeray has requested and appealed to the people not to crowd anywhere and follow the instructions given by the government: CMO Maharashtra pic.twitter.com/LEsMCdV44N
— ANI (@ANI) June 12, 2020
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘लॉकडाउन की फिर से घोषणा नहीं की गई है।’ मुख्यमंत्री उद्धव ने लोगों से अपील की है कि ‘वे कहीं भी भीड़ न लगाएं। साथ ही सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और अपना ख्याल रखें।’ बता दें कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन लागु है। यह लॉकडाउन का पांचवा चरण है। जो अभी भी चल रहा है। हालांकि सरकार ने इसे अनलॉक 1.0 नाम दिया है।
लॉकडाउन पर अफवाहें –
कोरोना के मामले लगातार बढ़ने से सबको संदेह है कि 15 जून के बाद देश में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की जाएगी, सोशल मीडिया पर ऐसी कही खबर वायरल हो रही है। संदेश में कहा गया है कि 15 जून के बाद गृह मंत्रालय अनलॉक 1.0 को हटा देगा और कड़े नियम फिर से लागू करेगा। एक रिपोर्ट से पता चला है कि सोशल मीडिया पर जो मैसेज वायरल हो रहा है वह फर्जी है। पीआईबी ने इसे एक नकली बताया है और 15 जून के बाद लॉकडाउन 6.0 पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वर्तमान में होटल, मॉल, बस सेवा, धार्मिक स्थानों को अनलॉक के तहत अनुमति है।