महाराष्ट्र के जेलों में कोरोना का कहर! हजारों कैदी कोरोना पॉजिटिव, 6 की मौत, 292 जेल कर्मचारी भी संक्रमित

0

मुंबई : ऑनलाइन टीम – भारत में कोरोना कहर बरपा रहा है। महाराष्ट्र अब अभी टॉप पर बना हुआ है। महाराष्ट्र में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3,81,843 तक पहुंच गयी है। जबकि 18,650 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अब कोरोना का कहर राज्य के जेलों तक पहुंच गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यभर की जेलों में बंद करीब एक हजार कैदी कोरोना के चपेट में आ चुके है, जबकि अब तक कुल 292 जेल कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

हालांकि इलाज के बाद कुल संक्रमित कैदियों में से 814 और 268 जेल कर्मचारी स्वास्थ्य हो चुके है। राज्य कारागार विभाग के मुताबिक, अब तक महाराष्ट्र में छह कैदियों की कोरोनो से मौत हो चुकी है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 1007 लोगों की जान चली गयी। जबकि 64553 नए मामले पाए गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 24,61,191 मरीज पाए गए है। जिसमें से 6,61,595 केस एक्टिव है। मरीजों के ठीक होने की बात करे तो 17,51,556 है।

चिंता करने की बात यह है कि अब तक कोरोना की वजह से कुल 48,040 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 13 अगस्त 2020 तक 2,76,94,416 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 8,48,728 नमूनों का परीक्षण गुरुवार को किया गया, यह अब तक एक दिन में परीक्षण किए गए नमूनों की सर्वाधिक संख्या है।

You might also like
Leave a comment