Maharashtra Crime News | शॉकिंग! पुलिस पत्‍नी सहित डेढ वर्ष की बच्‍ची की हत्या कर पति ने भी खुद को खत्‍म किया

Maharashtra Crime News | the husband also ended his life by killing the one and a half year old child along with the police wife

बुलढाणा : पुलिसनामा ऑनलाइन – Maharashtra Crime News | नागपंचमी के दिन बुलढाणा जिला सहम गया. पुलिस विभाग में कार्यरत पत्नी व डेढ वर्ष की बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर हत्‍या करने के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली. यह घटना सोमवार 21 अगस्‍त की दोपहर डेढ़ बजे बुलढाणा जिले के चिखली शहर के पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर में हुई.(Maharashtra Crime News)

मरने वालों के नाम वर्षा किशोर कुटे, डेढ वर्ष की बेटी कृष्णा किशोर कुटे और किशोर कुटे है. इस हत्‍याकांड की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. इस घटना को लेकर परिसर में हडकंप मच गया है.(Maharashtra Crime News)

वर्षा कुटे चिखली पुलिस स्‍टेशन में कार्यरत थी. जबकि उनका पति किशोर कुटे खेती करते थे. इस दंपति की एक आठ वर्ष की और डेढ वर्ष की दो बेटियां थी. सोमवार को वर्षा डयूटी से दोपहर में घर वापस आई. इसके बाद उनके पति किशोर कुटे ने प्‍याज काटने वाले धारदार हथियार से वर्षा की गला चीडकर हत्‍या कर दी. साथ ही केवल डेढ वर्ष की बच्‍ची की भी गला चीडकर हत्‍या कर दी. पत्नी और बेटी को खत्‍म करने के बाद किशोर ने शहर के करीब गांगलगांव शिवारा में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली.(Maharashtra Crime News)

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची व तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्‍पिटल भेज दिया. नागपंचमी के दिन हुई इस दर्दनाक घटना को लेकर हर तरफ शोक व्‍यक्त किया जा रहा है.

शुक्र है कि 8 वर्षीय बेटी बच गई

इस घटना के मृतक पति-पत्नी को दो बेटियां थी. इनमें से आठ वर्षीय बच्‍ची स्‍कूल गई थी.
शुक्र है कि उसी वक्‍त यह घटना हुई. केवल डेढ वर्ष की बेटी की जान की परवाह न करते हुए
उसे जन्‍म देने वाले पिता ने ही उसे खत्‍म कर दिया.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

‘यहां सिर्फ हमारी दहशत, हम यहां के भाई’ येरवडा परिसर में कोयता गैंग की दहशत,
युवक पर कोयता से किया हमला

शॉकिंग! धमकी देकर ‘उसने’ नाबालिग लड़के के साथ बनाया शारीरिक संबंध,
वीडियो क्लीप से मामला सामने आया

क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा स्टार होटल के हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश;
विदेशी युवती सहित दो मुक्त

मंगला टॉकिज के पास युवक की हत्या करने वाले 17 आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई