खड़से अब राकांपा में, कहा जा रहा-जलगांव में भाजपा का किला अब ढहा

मुंबई. ऑनलाइन टीम – निर्धारित समय से एक घंटा देर ही सही, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता एकनाथ खडसे भाजपा से मोहमंग करते हुए आखिरकार शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए। मुंबई स्थ राकांपा मख्यालय में हुए इस कार्यक्रम के दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मौजूद थे। औपचारिक रूप से दोपहर दो बजे उनके राकांपा में शामिल होने का कार्यक्रम था, लेकिन इसमें करीब एक घंटे की देर हुई, क्योंकि पवार पार्टी के नेता और राज्य में मंत्री जितेंद्र आव्हाड के साथ एक बैठक में थे। खडसे ने कहा- ”मेरी नाराजगी देवेंद्र फडणवीस से है। मेरे पीछे जनता है और मैंने अपना इस्तीफा दिया और एनसीपी में शामिल हो जाऊंगा। 40 साल मैंने पार्टी को दिए हैं। जब मुझ पर आरोप लगा उस वक्त मैंने खुद सीएम से कहा था कि मुझ पर आरोप लगा रहे हो। उसके बाद मैंने जांच करवाई लेकिन कुछ नहीं निकला। ”
महाराष्ट्र में ओबीसी समुदाय का बड़ा चेहरा माने जाने वाले खडसे ने बुधवार को भाजपा का साथ छोड़ने का एलान किया था। इसलिए कहा जा रहा है कि खडसे के एनसीपी में आने से जलगांव में भाजपा का किला ढह जाएगा। उत्तर महाराष्ट्र यानि खानदेश की राजनीति बदल जाएगी और अब तक पश्चिम महाराष्ट्र में सबसे मजबूत स्थिति में रही एनसीपी के लिए इस इलाके में भी अच्छे दिन आएंगे। खुद एनसीपी के प्रदेश सचिव रवींद्र पवार कहते हैं कि खानदेश के जलगांव, नांदुरबार और धुले जिले में खडसे का अच्छा जनाधार है। खडसे के पार्टी में शामिल होने से उत्तर महाराष्ट्र में पार्टी मजबूत होगी।
गौरतलबै है कि भूमि पर कब्जा करने के आरोपों को लेकर साल 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद से नाराज चल रहे एकनाथ खडसे (68) ने बुधवार को भाजपा छोड़ दी थी।