Maharashtra Police | लगातार 63 किलोमीटर स्‍केटिंग कर पुलिस कांस्टेबल विनोद अहिरे ने बनाया रिकॉर्ड

Maharashtra Police | Police constable Vinod Ahire's record by skating 63 kilometers consecutively

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Maharashtra Police | 63वें पुलिस स्‍थापना दिवस पर पुलिस कांस्‍टेबल विनोद अहिरे (44) ने 63 किलोमीटर स्‍केटिंग कर रिकॉर्ड बनाया है. अहिरे ने यह रिकॉर्ड 26/11 के हमले व कोरोना महामारी में शहीद हुए शहीदों को अर्पित किया है. 2 जनवरी को महाराष्‍ट्र पुलिस विभाग के 63 वर्ष पूरे हुए है. 2 जनवरी से महाराष्‍ट्र पुलिस विभाग पुलिस सप्‍ताह के तौर पर मना रहा है. (Maharashtra Police)

 

जलगांव जिला पुलिस विभाग के राष्‍ट्रीय खिलाड़ी विनोद अहिरे ने पुलिस मुख्‍यालय के रोड ट्रैक पर लगातार 63 किलोमीटर स्‍केटिंग कर पुलिस स्‍थापना दिवस मनाया है. इस तरह से अनूठे तरीके से पुलिस स्‍थापना दिवस मनाने वाले वे महाराष्‍ट्र के ही नहीं बल्कि देश के पहले पुलिस साबित हुए है. 63 किलोमीटर की यह दूरी उन्‍होंने 2 घंटे 26 मिनट में पूरी की. सुबह साढ़े आठ बजे अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवली, एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर्नल पवन कुमार ने हरी झंडी दिखाई.

 

इससे पूर्व चंद्रकांत गवली ने अपनी राय व्‍यक्‍त की. उन्‍होंने कहा कि विनोद अहिरे खिलाड़ी तो है ही लेकिन इसके साथ ही खाकी वर्दी के साहित्यकार, कवि, लेखक भी है. उनकी दो पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है. जलगांव जिला पुलिस विभाग को उनपर अभिमान है.

कर्नल पवन कुमार ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि मेरे अब तक सेवा में खिलाडी, साहित्‍यकार, कवि, लेखक ऐसा पुलिसकर्मी पहली बार देखा है. विनोद अहिरे जलगांव जिला पुलिस विभाग की शान है.

 

इस मौके पर चीफ गेस्‍ट के रूप में पुलिस उप अधीक्षक डेरे, प्रमोद बराटे, पुलिस इंस्पेक्टर धनवट,
संतोष सोनवणे, लेफ्टिनेंट शिवराज पाटिल, आरएसआई पवार, सहायक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर किरण पाठक,
जलगांव जिला वकील संघ के पूर्व अध्यक्ष एड़ दिलीप बोरसे, फारुख शेख, एन एम कॉलेज के
एनसीसी के विद्यार्थी के साथ जलगांव जिला पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी
और उनके परिवार के लोग बड़ी संख्‍या में उपस्‍थित थे.

 

कार्यक्रम का सूत्रसंचालन आयाज मोसिन ने किया. गायक प्रकाश बोरसे की टीम ने
मोटिवेशनल गाने गाकर कार्यक्रम का रंग बढाया. पायलटिंग पलाश शिंदे, बजरंग सपकाले ने किया.
जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिगंबर महाजन, ज्ञानेश्वर पवार, प्रमोद अहिरे, प्रफुल्ल अहिरे ने परिश्रम किया.

 

Web Title :- Maharashtra Police | Police constable Vinod Ahire’s record by skating 63 kilometers consecutively

 

इसे भी पढ़ें

Sangli Police Internal Transfer | सांगली पुलिस विभाग के 19 अधिकारियों का इंटरनल ट्रांसफर

Buldhana ACB Trap | 1 लाख की रिश्वत लेते उप जिलाधिकारी, वकील, सीनियर क्‍लर्क एंटी करप्‍शन की जाल में फंसे

Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्‍म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट