महाराष्ट्र राजनीति : BJP ने कहा- सोनिया मातोश्री से सुपारी लेकर हिंदुओं पर आघात कर रही शिवसेना, सामना में दिया जवाब
मुंबई : ऑनलाइन टीम – अय़ोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा जमीन खरीद में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप है। इस पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए आरोप को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने निराधार बताया है। इस पर अब शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में संपादकीय लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरसंघचालक मोहन भागवत से हस्तक्षेप करने और इस पर सफाई देने की मांग की है।
इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने शिवसेना की इस मांग का जवाब दिया है। विधायक अतुल भातखलकर ने कहा है कि सोनिया मातोश्री से सुपारी लेकर शिवसेना हिंदुओं के आस्था स्थल पर आघात कर रही है। भाजपा विधायक ने इस संबंध में किए गए अपने ट्विट में लिखा है – सोनिया मातोश्री से सुपारी लेकर शिवसेना हिंदुओं के आस्था स्थलों पर आघात कर रही है। हिंदू समाज इस सुपारी को कतर कर चबाने की क्षमता रखता है।
इस बारे में शिवसेना का कहना है कि अय़ोध्या में जमीन खरीदने को लेकर भ्रष्टाचार होने के आरोप से संबंधित कागजात सामने आए हैं। ऐसे आरोप हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं। इस मामले को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और विश्व हिंदू परिषद को सफाई देनी चाहिए।
शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि प्रभु श्रीराम और अयोध्या हमारी श्रद्धा और आस्था के विषय हैं। कुछ लोगों ने इन्हें लेकर राजनीति की होगी, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। राम मंदिर के निर्माण से जुड़ी संस्था के सभी सदस्य भाजपा सरकार की ओर से नियुक्त किए गए हैं। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हम अयोध्या गए। उस वक्त उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की ओर से एक करोड़ रुपए की रकम दी थी। राम मंदिर के नाम पर देश-विदेश से सैकड़ों करोड़ रुपए जमा किए गए हैं।
प्रभु श्री राम के नाम पर एक रुपए का भी घोटाला नहीं होना चाहिए। लेकिन, जमीन खरीद में घोटाले की खबर सामने आने से आस्थाओं को ठेस पहुंची है। राम मंदिर से जुड़े ट्रस्ट के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं को इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करना चाहिए और सफाई देनी चाहिए।