कोरोना अस्पतालों को लेकर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, अस्पतालों की देख-रेख के लिए बनाई जिला कमेटियां

0

मुंबई : ऑनलाइन टीम – महाराष्ट्र में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। यहां हर दिन हजारों की संख्या में नए मरीज पाए जा रहे है। दिन व दिन स्थित काफी बिगड़ती जा रही है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना अस्पतालों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल सरकार ने अब कोरोना अस्पतालों में उपचार और स्वास्थ्य सेवाओं को मॉनिटर करने के लिए जिला कलेक्टरों के नेतृत्व में जिला कमेटियां बनाई हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में एक जीआर भी जल्दी ही प्रकाशित किया जायेगा जिसमें ये भी आदेश होगा कि सभी कोविड़ अस्पतालों को सीसीटीवी लगाना होगा और जब कभी भी कमेटी वहां का दौरा करेगी अस्पताल प्रबंधन को उसके फुटेज उन्हें उपलब्ध कराने होंगे। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि ‘हर अस्पताल को एक हेल्प डेस्क भी बनाना होगा जहां मरीज के परिवार वाले संपर्क करके मरीज से मिल सकें। उन्होंने ये स्पष्ट किया कि मुंबई को छोड़कर सभी जिलों में जिला कमेटी का गठन करने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर लिया गया है।’

कौन-कौन होंगे कमिटी में शामिल –
इस कमेटी के अन्य सद्स्यों में जिला सिविल सर्जन, मनपा आयुक्त, मेडिकल कॉलेजों के डीन, हृदय विशेषज्ञ, इंडिया मेडिकल एशोसिएशन के मेंबर इसमें शामिल होंगे। वहीं मुंबई के लिए मनपा आयुक्त के नेतृत्व में 12 सदस्यों वाली एक अलग कमेटी बनाई जायेगी और सभी कमेटियां प्रधान सचिव को रिपोर्ट करेंगी।

You might also like
Leave a comment