ममता बनर्जी और भाजपा की जंग में डाक विभाग पिसने को मजबूर 

0
कोलकाता : पोलीसनामा ऑनलाईन – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के बीच लोकसभा से पहले से शुरू हुई जंग अबतक खत्म नहीं हुई है । ये लड़ाई दिन प्रतिन नए रूप में सामने आ है । इस लड़ाई ने अब सार्वजानिक संस्थाओं को भी नुकसान पहुंचना शुरू कर दिया है जिसके पश्चिम बंगाल का विकास कार्य ठप्प हो रहा है । इस लड़ाई ने अब डाक विभाग के लिए संकट की स्थिति पैदा कर दी है । इसकी ताज़ी बानगी ये है है कि साउथ कालीघाट पोस्ट ऑफिस में हज़ारों पोस्ट कार्ड का अम्बार लग गया है । खास बात ये है कि इन पोस्ट कार्ड पर जय श्री राम लिखा है और इसे ममता बनर्जी को भेजा गया है । पोस्ट ऑफिस के सूत्रों ने बताया कि आमतौर पर सीएम के लिए 30 से 40 पोस्ट कार्ड और रजिस्टर लेटर आते है लेकिन इसमें कई गुना वृद्धि हो गई है. ये पोस्टकार्ड उनके कार्यालय दवारा संभाले जाने वाले कुल मेल का 10% है ।
ममता बनर्जी के लिए नियुक्त हुआ एक पोस्टमैन 
ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही उनके आवास के लिए एक पोस्टमैन नियुक्त है । एक कर्मचारी ने बताया कि पोस्टमैन पत्रों को लेकर रोज जाता है और उसे निर्धारित व्यक्ति को सौंपकर चला जाता है । अब पोस्ट ऑफिस ने जय श्री राम के ढेरों पोस्ट काम के लिए खुद को तैयार कर लिया है ।
टीएमसी ने भी भेजे जय हिन्द, जय बांग्ला लिखे पोस्ट कार्ड 
जय श्री राम नाम के पोस्ट कार्ड से तृणमूल कांग्रेस खुश नहीं है. अब इस पोस्ट कार्ड का जबाव देना शुरू किया गया है । टीएमसी जय श्री राम के पोस्ट कार्ड के जबाव में जय हिन्द, जय बांग्ला लिखे पोस्ट कार्ड भेज रही है ।
हर दिन 8 हज़ार कार्ड भेजे जा रहे है 

टीएमसी नेता ज्योतिप्रिया मुलिक ने बताया कि उत्तरी 24 परगना, हावड़ा और हुगली के हमारे समर्थक हर दिन 8 हज़ार पोस्ट कार्ड भेज रहे है । अब हमने फैसला किया है कि पत्र  छापे जायंगे और उसे पीएम मोदी को भेजा जाएगा।

You might also like
Leave a comment