ममता की रेलवे से मांग 26 मई के पहले ना भेजे कोई श्रमिक स्पेशल ट्रेन

0

कोलकाता : समाचार ऑनलाइन – हाल ही आए अम्फान तूफान के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा को बहुत नुकसान हुआ है। हालांकि इस तूफान का असर बंगाल में ज्यादा देखने को मिला। अम्फान के कारण बंगाल को करोड़ो का नुकसान हुआ है। राज्य अभी तक इस नहीं पाया है।

इसके साथ ही कोरोना महामारी से परेशान श्रमिक और मजदूर अपने घर लौट रहे है। मजदूरों के घर लौटने के लिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू कि है। बंगाल में आये तूफान के कारण बगल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय रेलवे को खत लिया है। खत में ममता ने लिखा है कि तूफान अम्फान को मद्दे नज़र रखते हुए 26 मई तक बंगाल में श्रमिक स्पेशल ट्रेन न भेजे।

बता दे की बीते दिन ही पीएम मोदी ने बंगाल आ कर तूफान प्रभावित क्षेत्रो का जयजा लिया था और बंगाल को 1000 करोड़ की मदद करने का वादा किया है।

You might also like
Leave a comment