‘BVG’ के सर्वेसर्वा हणमंत गायकवाड के साथ साढ़े 16 करोड़ की धोखाधड़ी

0
पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाईन – हाऊस किपिंग के क्षेत्र में अग्रज बीवीजी (भारत विकास ग्रुप) इंडिया प्रा लि के सर्वेसर्वा हणमंत रामदास गायकवाड़ (46) निवासी चिंचवड़, पुणे के साथ करीबन साढ़े 16 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी किये जाने का मामला सामने आया है। यह धोखाधड़ी निवेश के नाम पर ज्यादा रिटर्न्स देने के लालच देकर की गई है। गायकवाड़ की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विनोद रामचंद्र जाधव और सुवर्णा विनोद जाधव (दोनों निवासी विमाननगर, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, यह धोखाधड़ी की वारदात 26 से 31 मार्च 2011 के बीच चिंचवड स्थित बीवीजी हाऊस में हुई है। जाधव दंपति ने गायकवाड़ को मेडिको कंपनी में निवेश करने को कहा। इसके मुताबिक उन्होंने जाधव की सावा मेडिको लिमिटेड, आनघा फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, बायोडिल लेबोरिट लिमिटेड कंपनियों में निवेश किया। कंपनी ने उन्हें एक करोड़ 53 लाख 95 हजार 227 रूपए के शेयर दिए। मगर अब तक कोई रिटर्न्स नहीं दिया। खुद को ठगा पाकर गायकवाड़ ने उनके साथ 16 करोड़ 45 लाख 4 हज़ार 366 रुपए की धोखाधड़ी होने की शिकायत दर्ज कराई है। मामले की छानबीन पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई है।
You might also like
Leave a comment