Mangalwar Peth Pune Crime News | कुरियर की डिलीवरी ले जाने से इंकार करने पर मालिक ने की मारपीट
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Mangalwar Peth Pune Crime News | मालिक ने छत्रपति संभाजीनगर से कुरियर की डिलीवरी लेकर जाने के लिए कहा. लेकिन साथ में दूसरा चालक नहीं देने पर कामगार ने औरंगाबाद जाने से मना कर दिया. इस पर मालिक ने चिढ़कर मारपीट कर कामगार को जख्मी कर दिया.
इसे लेकर दीपक शिवाजी कुचेकर (उम्र 3२, नि. पाटिल इस्टेट, शिवाजीनगर) ने समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने धनाजी पांडुरंग शिंदे (उम्र ५०, नि. पिंपले गुरव, सांगवी) के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना मंगलवार पेठ के फ्रंटलाईन कुरियर में गुरुवार की सुबह डेढ़ बजे हुई. (Mangalwar Peth Pune Crime News)
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता फ्रंटलाईन कुरियर में छोटा हत्ती टेम्पो का चालक है. २४ जुलाई को उसने डे शिफ्ट में कुरियर की डिलिवरी पहुंचाई. रात ११ बजे तक उसकी ड्यूटी होने की वजह से वे कार्यालय में रुके थे. कुरियर के मालिक शिंदे ने रात 11 बजे कहा कि तुम्हें अब छत्रपति संभाजीनगर में कुरियर की डिलिवरी करनी है. इस पर उसने कहा कि मैंने डे शिफ्ट की है. अब नाइट शिफ्ट कैसे करूंगा. इस पर शिंदे ने कहा कि तुम्हें जाना होगा, नहीं तो काम छोड़कर निकल जाओ. इस पर उसने कहा कि मेरे साथ दूसरा चालक दो. इसके बाद उसे रोक कर रखा गया.
सुबह डेढ़ बजे कहा कि दूसरा चालक नहीं मिलेगा, तुम्हें अकेले जाना होगा. इस पर शिकायतकर्ता ने जाने से मना कर दिया. इससे शिंदे चिढ़ गया और कहा कि अभी यहां से काम छोड़कर निकल जाओ. यह कहकर उसके साथ धक्का मुक्की की. इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि मेरे काम का पगार दे दो मैं काम छोड़कर जाता हूं. इस पर शिंदे ने कहा कि अभी कोई पगार नहीं मिलेगा.
इस पर शिकायतकर्ता ने वहां से कुरियर का एक बैग उठाकर कहा कि जब तक मेरा पगार नहीं दोगे, यह बैग मेरे पास रहेगा. यह कहकर वह बैग लेकर फुटपाथ पर आया. इस पर शिंदे ने उसे हाथ से मारा. इसके बाद कमर में लगा कोयता निकालकर उसके हाथ, अंगुली पर मारकर जख्मी कर दिया. पुलिस हवलदार दगडे मामले की जांच कर रहे है.
MG Road Pune Crime News | बैंक के एटीएम मशीन से कैश चोरी; चाबी से एटीएम खोलकर चोरी
Pune Rains | मुंबई- पुणे बारिश से बेहाल; और होगी बारिश; मौसम विभाग की चेतावनी
Sassoon Hospital | ससून हॉस्पिटल का एक और कारनामा आया सामने; अधीक्षक यलप्पा जाधव पर कार्रवाई होगी?
Mangalwar Peth Pune Crime News | आंदेकर गिरोह के गुंडों ने युवक पर किया हमला; एक गिरफ्तार