भिंड में कई नेता नजरबंद

0

भिंड (आईएएनएस) : पोलिसनामा ऑनलाईन – मध्य प्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने कई नेताओं और उम्मीदवारों को नजरबंद कर दिया है। कई नेताओं को मतदान की अवधि पूरी होने तक घरों अथवा विश्रामगृह में रोककर रखा गया है। भिंड के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने संवाददाताओं को बताया कि वह सुबह मतदान करने गए थे, और जब वहां से लौटे तो उनसे मतदान पूरा होने तक घर में ही रहने को कहा गया है।

कुशवाह के घर के बाहर पुलिस बल तैनात है और वह घर के भीतर हैं। मौके पर तैनात पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि प्रशासन ने कुशवाह के घर के बाहर तैनात रहने को कहा है, और मतदान पूरा होने तक साढ़े छह बजे तक कुशवाह को बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।

इसी तरह भाजपा प्रत्याशी संध्या राय, कांग्रेस के देवाशीष जरारिया और बसपा उम्मीदवार बाबू लाल जामोर को विश्रामगृह में रोका गया है। कुशवाह ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उम्मीदवारों को भी संसदीय क्षेत्र में घूमने से रोका गया है।

You might also like
Leave a comment