सूडान में नरसंहार: धरने पर बैठे लोगों पर सेना ने बरसाई गोलियां, 30 की मौत

0

सूडान : पोलीसनामा ऑनलाइन – सूडान में एक बार फिर सैन्य शासकों ने सोमवार को बड़े नरसंहार को अंजाम दिया। दरअसल सूडान के सैन्य शासकों ने सेना मुख्यालय के बाहर कई सप्ताह से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए गोलीबारी की जिसमें कम से कम 30 प्रदर्शनकारी मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। इसके बाद बड़ी संख्या में सैनिकों ने आस पास के इलाके को घेर लिया। इस दर्दनाक नरसंहार के बाद अब भारी हथियारों से लैस अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के जवान बड़ी संख्या में राजधानी की सड़कों पर तैनात किये गए हैं।

south sudan crisis and civil war

हालात यह हैं कि विरोधियों को ढूंढने के लिए सैनिक गाड़ियों पर मशीनगन लगा कर गश्त कर रहे हैं। शहर के मुख्य पुलों और मार्गों को बंद कर दिया गया है और आने जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैनिकों को कुछ भी संदिग्‍ध दिखने पर गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। इस घटना के बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने सैन्य जनरलों से अपील की है कि आम लोगों और प्रदर्शनकारियों पर इस प्रकार का बल प्रयोग नहीं किया जाए।

साथ ही राष्ट्रपति उमर अल बशीर को अपदस्‍थ कर सत्ता हथियाने के बाद अब उसे असैन्य हाथों में सौंपा जाए। इस मामले पर सैन्य परिषद का कहना है कि इस प्रकार की कोई हिंसा नहीं की गई है और उनके सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां नहीं बरसाई हैं।

You might also like
Leave a comment