धमकी देकर फिरौती मांगने व सराफा व्यवसायी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दीप्ती काले गैंग पर मकोका की कार्रवाई

0

पुणे : धमकी देकर फिरौती वसुलने व सराफा व्यवसायी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी दीप्ती सरोज काले व उसकी गैंग पर मकोका की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से शहर में खलबली उड़ी हुई है। वही पुणे पुलिस आयुक्त की यह 28वी मकोका कार्रवाई है।

दीप्ती सरोज काले व निलेश उमेश शेलार (नि. कोथरुड) को गिरफ्तार किया गया है। वही इस टोली के अन्य सदस्य फरार हैं।

दीप्ती काले इस टोली की प्रमुख है। पिछले 10 वर्षों से इस टोली ने जाल बिछाकर फिरौती वसूली, हत्या की कोशिश, आत्महत्या के लिए उकसाने, फर्जी वीडियो बनाकर उसे वायरल करने का गुनाह किया है। पिछले 10 वर्षों से उसने अपराध कर आर्थिक फायदा उठाया है।

हाल ही में दीप्ती काले व अन्य पर सराफा व्यवसायी को आत्महत्या के लिए उकसाने और एक कंस्ट्रक्शन व्यवसायी को बलात्कार के जुर्म में फंसाने की धमकी देकर जबरदस्ती जमीन मांगने का मामला दर्ज किया है। इसके बाद विश्रामबाग पुलिस ने पहले के रिकॉर्ड व अभी तक के गुनाहों की पृष्ठभूमि पर मकोका की कार्रवाई करे, असा प्रस्ताव परिमंडल 1 के उपायुक्त प्रियंका नारनवरे को भेजा।

उन्होने छानबीन कर इस प्रस्ताव को अप्पर आयुक्त डॉ. संजय शिंदे के पास भेजा। इसके अनुसार इस प्रस्ताव पर पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता के मार्गदर्शन में मकोका की कार्रवाई की गई।

You might also like
Leave a comment