यह सनसनीखेज मामला है…शांतिकुंज आश्रम के प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या पर रेप का गंभीर आरोप, प्रकरण दर्ज

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – शांति कुंज आश्रम हरिद्वार के प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या पर छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया था। रेप की जीरो एफआईआर विवेक विहार थाने में दर्ज की गई है। इस मामले में उनकी पत्नी भी नामजद है। दिल्ली में दर्ज इस यौन शोषण की जीरो एफआईआर पर प्रणव पंड्या का कहना है कि यह उनके खिलाफ एक साजिश का हिस्सा है। जिस व्यक्ति ने यह शिकायत की है वह उनके अनुसार शांतिकुंज में रहता है और अपनी पत्नी को भी उनके खिलाफ इस्तेमाल कर ब्लैकमेल करता रहता है।

उन्होंने कहा कि वह 17 मई को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद उस व्यक्ति को शांतिकुज से निकालने का मन बना रहे हैं । उनका कहना है कि लॉकडाउन के दौरान निकालना उचित नहीं है। उनका कहना है कि वह कानूनी ढंग से पूरी लड़ाई लडेंगे।

क्या होती है जीरो एफआईआर : अगर शिकायती के साथ किया गया अपराध उस थाने की जूरिस्डिक्शन में नहीं हुआ हो, जहां शिकायत लेकर शिकायती पहुंचता है, तो भी पुलिस को शिकायती की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करना होगा। ऐसी स्थिति में बाद में शिकायत को संबंधित थाने में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस तरह की प्राथमिकी को ZERO FIR कहा जाता है।