MHT CET 2021 Cancelled | 11वीं की CET रद्द, 10वीं के अंकों पर दाखिला : हाईकोर्ट

mht-cet-2021-canceled-11th-cet-cancelled-admission-on-10th-marks-high-court

मुंबई (Mumbai News) – MHT CET 2021 Cancelled | बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने मंगलवार, 10 अगस्त, 2021 को कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए होने वाली महाराष्ट्र सरकार (महाराष्ट्र सरकार) की सामान्य प्रवेश परीक्षा (MHT CET 2021 Cancelled) यानी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Common Entrance Test) (सीईटी) को रद्द कर दिया है। उच्च न्यायालय का यह फैसला 10वीं कक्षा पास कर चुके लाखों छात्रों के लिए राहत भरा है। सीआईसीएसई बोर्ड (CICSE Board) से संबद्ध मुंबई के आईईएस ओरियन स्कूल (IES Orion School) की छात्रा अनन्या पाटकी द्वारा दायर एक याचिका और आईजीसीएसई के चार छात्रों द्वारा दायर हस्तक्षेप याचिका पर यह आदेश पारित किया गया था। जिक्रयोग है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष 10वीं की परीक्षाएं रद्द (MHT CET 2021 Cancelled) कर दी गईं थीं।

इस बार छात्रों का रिजल्ट विशेष मूल्यांकन नीति के जरिये तैयार किया गया था। इस कारण कई संस्थान सीधे 10वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश नहीं दे रहे हैं और प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। जूनियर कॉलेज में प्रवेश से पहले कक्षा 10वीं के सभी छात्रों के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Common Entrance Test) (सीईटी) 21 अगस्त, 2021 को राज्य भर में आयोजित किया जाना था। जस्टिस आरडी धानुका (Justice RD Dhanuka) और जस्टिस आरआई छागला ( Justice RI Chagla) की खंडपीठ ने राज्य सरकार (State government) द्वारा जारी 28 मई की अधिसूचना को रद्द कर दिया, जिसमें कहा गया था कि सभी बोर्ड में कक्षा 10वीं के सभी छात्रों के लिए एक सीईटी (ECT) आयोजित किया जाएगा, जिसके आधार पर वे 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए पसंदीदा जूनियर कॉलेज चुनने में सक्षम होंगे।

हाई कोर्ट (High Court) की पीठ ने कहा कि राज्य सरकार के पास

इस तरह की अधिसूचना जारी करने का अधिकार नहीं है

और यह अदालत इस तरह के घोर अन्याय के मामले में हस्तक्षेप कर सकती है।

अदालत ने राज्य सरकार (State government) को निर्देश दिया कि

वह कक्षा 11वीं के छात्रों के 10वीं कक्षा के अंकों

और आंतरिक मूल्यांकन पर विचार करके,

प्रवेश देना शुरू करे और छह सप्ताह की अवधि के भीतर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करे।