माइक्रोमैक्स ने भारत में लॉन्च किया नॉच डिस्प्ले वाला फोन

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स ने शुक्रवार को भारत में नॉच डिस्प्ले के साथ ‘आईवन स्मार्टफोन’ लॉन्च किया, जिसकी कीमत 4,999 रुपये है। युवा उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाए गए इस डिवाइस में 19:9 स्क्रीन, 2200 एमएएच की बैटरी और ‘5एमपी प्लस 5एमपी’ के डयूअल रियर कैमरे है जिसमें नौ शूटिंग मोड हैं।

माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड के स्ट्रेटजी हेड सुनील जून ने एक बयान में कहा, “हमारे सबसे नए ‘नॉच डिस्प्ले आईवन’ में 19: 9 स्क्रीन की डिस्प्ले है। यह किनारों को काटे बिना ज्यादा कंटेंट प्रदर्शित करता है।” माइक्रोमैक्स आईवन भारत में पहला यूएनआईएसओसी एससी9863 ऑक्टाकोर चिपसेट-संचालित स्मार्टफोन है। डिवाइस 2जीबी रैम और 16जीबी रोम को स्पोर्ट करता है। इसमें 128 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एंड्रॉइड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) चलाता है।

You might also like
Leave a comment