मंत्रीजी ने खोली पोल…कहा-दिल्ली और मुंबई में इसलिए बढ़ रहे मरीज, क्योंकि यहां के लोग यह काम नहीं करते

0

नई दिल्ली. पोलिसनामा ऑनलाइन – जब सभी लोगों के अच्छी तरह से मालूम हो चुका है कि कोरोना से बचने के मात्र उपाय यही है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें तथा घरों में रहें और मॉस्क जरूर पहनें, लेकिन दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में लोग लॉकडाउन का ठीक तरीके से पालन नहीं करते हैं, इसी कारण यहां के मरीजों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि भारत के ग्रामीण इलाकों के लोग लॉकडाउन का अच्छे से पालन कर रहे हैं। हालांकि डॉक्टर हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि इन दो शहरों में इसलिए मरीजों की संख्या ज्यादा है, क्योंकि विदेश से लौटने वाले ज्यादातर लोग यहीं पहुंचे। साथ ही वकालत भी कर डाली कि ‘दिल्ली और मुंबई में काफी बड़ी संख्या में लोग झुग्गी झोपड़ी इलाके में रहते हैं, ऐसे में यहां लॉकडाउन को लागू करना आसान नहीं।

यह है आंकड़ा : बता दें कि देश भर के कोरोना के 20 फीसदी मरीज मुंबई से ही हैं। मुंबई में 8613 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक यहां 343 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दिल्ली में अब तक कोरोना के 4549 मामले सामने आए हैं। रविवार को यहां रिकॉर्ड 427 नए मामले सामने आए

अब तक 10 लाख से ज्यादा टेस्ट : भारत में अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों का टेस्ट हो चुका है। अच्छी बात ये है कि दूसरे देशों के मुकाबले यहां ज्यादा मरीज नहीं मिल रहे हैं। अगले कुछ दिनों में एक लाख टेस्ट किए जाएंगे।

You might also like
Leave a comment