भांग के नशे में चूर मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने ‘बलम पिचकारी’ सॉन्ग पर जमकर किया डांस – Video
मुंबई : ऑनलाइन टीम – बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अकसर अपनी वीडियो और फोटो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। मदालसा शर्मा का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह होली सेलिब्रेशन के दौरान जमकर ‘बलम पिचकारी’ सॉन्ग पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को खुद मदालसा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। जिसे अभी तक 75 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।
वीडियो शेयर कर मदालसा ने कैप्शन में लिखा – जब भांग के नशे में आप चूर हों… होली है, प्यार से मनाएं और आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। वीडियो में मदालसा के डांस स्टेप और एक्सप्रेशंस को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस मदालसा की तारीफ करते नहीं थक रहे। वीडियो में उन्होंने हाथ में ठंडाई का गिलास लिया हुआ है।