राम मंदिर के निर्माण हेतु विधायक लक्ष्मण जगताप और उनके परिवार दिए 11 लाख
April 14, 2021
पिंपरी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। राममंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की ओर से एक फंड जुटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत भाजपा के वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण जगताप और उनके भाई और उद्योगपति विजय जगताप की ओर से चंद्ररंग समूह के निदेशक एवं भूतपूर्व नगरसेवक शंकर जगताप ने राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये प्रदान किए हैं।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर के निर्माण के लिए देशभर से निधि संकलित कर रहे हैं। इसके लिए राम मंदिर निर्माण सहयोग अभियान शुरू है। इस अभियान के जरिए देशभर के 5 लाख परिवार तक पहुंचने का उद्देश्य है। विधायक लक्ष्मण जगताप और उनके भाई उद्योगपति विजय जगताप व शंकर जगताप ने राम मंदिर के निर्माण के लिए अपना योगदान दिया है। विधायक जगताप ने कहा कि इस पवित्र कार्य में जगताप परिवार का भी छोटा सा योगदान देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। चंद्ररंग समूह के निदेशक शंकर जगताप ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सहसंपर्क प्रमुख मिलिंदराव देशपांडे के पास 11 लाख रुपए का चेक सौंपा। इस मौके पर प्रसेन अष्टेकर, ज्ञानेश्वर ऊर्फ माऊलीशेठ जगताप, मिलिंद कंक आदि उपस्थित थे।