हरियाणा के मेवात में मॉब लिंचिंग, पुलिस ने कहा-दुश्मनी की चलते हुई घटना

0

ऑनलाइन टीम. मेवात : हरियाणा के मेवात में एक जिम ट्रेनर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कथित तौर पर आरोप है कि 30 साल के जिम ट्रेनर को कुछ लोगों ने जय श्रीराम कहने के लिए मजबूर किया था। घटना के बाद युवक को न्याय दिलाने के लिए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। यही नहीं, जाम खुलवाने पहुंची पुलिस पर पथराव भी हुआ। मृतक युवक के परिजनों ने इस पूरे मामले में मॉब लिंचिंग के भी आरोप लगाए हैं।

मामला मेवात के रोजका मेव थाना क्षेत्र का है। रिपोर्ट के अनुसार, 16 मई की रात को 25 साल का आसिफ दो चचेरे भाइयों के साथ दवाई लेने सोहना गया था। तीनों बाइक पर सवार थे और दवाई लेकर वापस लौट रहे थे। रात करीब 9 बजे दो एसयूवी में आए लोगों ने तीनों को घेर लिया। बाइक को टक्कर भी मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों युवक जमीन पर गिर गए। इस बीच दोनों एसयूवी से निकले दर्जन भर लोगों ने आसिफ के ऊपर लाठी और डंडों से हमला कर दिया। इससे आसिफ की मौत हो गई। साथ में मौजूद उसके दो चचेरे भाई घायल हो गए।

आसिफ के घरवालों ने मॉब लिंचिंग के साथ-साथ उसे गोली मारे जाने के भी आरोप लगाए हैं। आसिफ के भाई और इस मामले के चश्मदीद गवाह राशिद ने पुलिस को बताया कि हमले में उसके ही गांव के 9 से 10 लड़के शामिल थे। दूसरे आरोपी आस-पास के गांवों से थे। राशिद ने बताया कि उन्होंने आसिफ को लाठी-डंडों के साथ सरिए से भी पीटा और फिर बाद में गोली भी मार दी। राशिद ने पुलिस को आरोपियों के नाम भी बताए हैं। उसने बताया कि हमले में आडवाणी, कालू, ऋषि, कुलदीप, संदीप और महेंदर शामिल थे। इनके अलावा कुछ आरोपी आटा बरौंधा और खेड़ा खलीलपुर के थे।

पुलिस को आसिफ का शव नगली के फार्म हाउस में मिला। आसिफ के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कुल 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिनमें से 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। बल्कि गांव के युवकों के दो समूहों के बीच दुश्मनी के चलते यह घटना हुई।

You might also like
Leave a comment