मप्र में छाई बदली, बारिश के आसार

0

भोपाल : पुलिसनामा ऑनलाईन – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में बुधवार को बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है। आज सुबह से बादलों की वजह से गर्मी से राहत है, वहीं हवाओं के चलने से सुकून मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून पूर्व की गतिविधियां बढ़ने से मौसम में बदलाव आया है, साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों के दौरान खजुराहो, नौगांव, सीधी, दतिया, उमरिया, ग्वालियर, गुना आदि स्थानों पर बारिश हुई। वहीं, आगामी 24 घंटों में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23 डिग्री, ग्वालियर का 22.2 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 36.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 32.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा ।

You might also like
Leave a comment