मोदी ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी!

0

नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाइन – देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। मोदी ने कल लाल किले से पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि भारत आतंकवाद को समर्थन, पनाह और निर्यात करने वालों को बेनकाब करता रहेगा। आगे उन्होंने कहा कि भारत के पास डर फैलाने वाले और हिंसा का सहारा लेने वालों को सबक सिखाने के लिये स्पष्ट और कठोर नीति है।

सब जनता है कि मोदी सरकार की निति आतंकवाद खत्म करने की है। देश व विश्व में शांति स्थापित करना है। भारत के लिए दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवाद की कोई भी घटना मानवता के खिलाफ युद्ध है। मोदी ने आगे बताया कि कुछ लोगों ने न सिर्फ आतंकवादक जरिये भारत को तबाह करने का प्रयास किया बल्कि हमारे पड़ोसियों बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को भी निशाना बनाया। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में हम पूरे क्षेत्र में शांति और प्रगति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहते हैं।

मोदी ने ये सब 15 अगस्त के अवसर पर देश को संबोधित करते हुए कल लाल किले से कहा। इसके साथ ही उन्होंने भारत देश के कुछ उन्नति के लिए भी संदेश दिए। इस दौरान उन्होंने पानी की बचाव और जनसंख्या नियंत्रण पर भी बड़ा संदेश दिया।

You might also like
Leave a comment