इस योजना के तहत अब मोदी सरकार 5 किलो के छोटे सिलेंडर पर देगी सब्सिडी

0
नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाईन – अब देश में 14 किलो एलपीजी सिलेंडर के साथ 5 किलो का छोटा सिलेंडर पर भी सब्सिडी मिलना शुरू हो सकता है, कारण है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना दवारा ग्राहकों को दी जाने वाली EMI  की वसूली करना। पिछले वर्ष मार्च 2018 में 6 रिफिल पर EMI नहीं लेने की योजना थी जो 2019 में समाप्त हो गई है । इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि एलपीजी सिलेंडर का रिफिल बढ़ेगा।
तेल मार्केटिंग कंपनी दवारा पेट्रोलियम मंत्रालय को दी गई जानकारी के अनुसार इस योजना से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है । इसलिए EMI की रिकवरी फिर से शुरू होना चाहिए। पेट्रोलियम मंत्रालय ने इसका विकल्प तलाशने के लिए कहा है ।
तेल कंपनियों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी 
सरकार 5 किलो एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देने का विचार कर रही है । पीएम उज्ज्वला योजना के तहत ग्राहकों को बाजार रेट से छोटा सिलेंडर मिलेगा। सब्सिडी और बाजार मूल्य में अंतर वाली कीमत EMI के रूप में तेल मार्केटिंग कंपनियों को दिया जायगा।  सब्सिडी वाले छोटे सिलेंडर की कीमत क्या होगी? यह तय करने के लिए तेल अभी इस पर काम कर रही है । बताया जा रहा है कि रिफिल दर में वृद्धि होने से तेल कंपनियों की आर्थिक स्तिथि सुधरेगी ।
उज्ज्वला योजना के तहत सरकार 1600 रुपए की सब्सिडी देती है । ग्राहकों को एलपीजी की पहली रिफिल, स्टोव, पाइप और रेगुलेटर पर 1600 रुपए  EMI का सहारा तेल मार्केटिंग कंपनी को दिया जाएगा। इस योजना के तहत 7,22,493 लाभार्थियों को एलपीजी गैस कनेक्शन दिया गया है ।
You might also like
Leave a comment