खुशखबर…देश के हर नागरिक का अब हेल्थ कार्ड होगा, सरकार करने वाली है घोषणा

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – खुशखबरी…। मोदी सरकार जल्द ही देश के हर नागरिकों के लिए हेल्थ कार्ड लाने जा रही है। कोरोनाकाल में उत्पन्न विषम परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की घोषणा जल्द कर सकते हैं। इस योजना के तहत हर नागरिक के स्वास्थ्य का डाटा एक प्लेटफॉर्म पर होगा। इसके अलावा हर किसी का हेल्थ ID कार्ड तैयार किया जाएगा। इस डाटा में डॉक्टर की डिटेल्स के साथ देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी उपलब्ध होगी।

इस योजना में खासतौर पर चार चीजों पर फोकस किया गया है। स्वास्थ्य आईडी, पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड, डिजी डॉक्टर और हेल्थ फैसिलिटीज का रिकॉर्ड। अर्थात, एक ही प्लेटफॉर्म पर हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारी। बाद में इस मिशन में टेलीमेडिसिन सेवाओं को जोड़ा जाएगा। इसमें हेल्थ आईडी कार्ड धारकों की गोपनीयता का पूरा ध्यान दिया जाएगा। ये स्वैछिक प्लेटफॉर्म है। इससे जुड़ने के लिए कोई बाध्यता नहीं होगी।

यानी कि किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी उसकी सहमति से ही साझा की जाएगी। इसके लिए ऐसा सिस्टम तैयार किया जा रहा है कि किसी का व्यक्तिगत डाटा उसकी सहमति के बगैर कोई दूसरा नहीं देख सकेंगा। इसके लिए मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड जैसी सुविधा दी जा सकती है। खास बात यह कि डॉक्टर्स और अस्पतालों की सहमति से ही उनकी जानकारी साझा की जाएगी।

You might also like
Leave a comment