कोरोना पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, नियम तोड़ने पर 6 महीने की जेल और जुर्माने की सजा

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस का असर अब सीधे भारत पर दिखने लगा है। देश में कोरोना वायरस से अभी 250 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद हर तरफ हड़कपं मच गया है। इस महामारी से बचने के लिए केंद्र की मोदी और राज्य सरकारों द्वारा लगातार उचित और कड़े कदम उठाये जा रहे है। इस बीच मोदी सरकार ने और एक बड़ा कदम उठाया है।

जानकारी के मुताबिक, कानून की धज्जियां उड़ा कर होम क्वॉरेंटाइन को तोड़ने वाले लोगों को कानूनी कार्रवाई के तहत 6 महीने की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे दिए गए दिशा निर्देशों, सलाहों और सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन करें। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि हमने राज्यों को कानून के कड़े नियमों का पालन करने का अधिकार दिया है ताकि लोग होम क्वॉरेंटाइन को ना तोड़े और बीमारी ना फैलाएं।

महामारी रोग अधिनियम की धारा 10 के मुताबिक होगी कार्रवाई –
महामारी रोग अधिनियम की धारा 10 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 10 के अनुसार राज्यों को यह अधिकार है कि वे नियम को तोड़ने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई के तहत 6 महीने की जेल या 1000 रुपये जुर्माना या दोनों दंड लगा सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी –
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचना दी है कि शुक्रवार तक देश में कोरोना के 223 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा जो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के संपर्क में आए हैं, ऐसे 6,700 लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है, जबकि अन्य 1.12 लाख लोग समाज की निगरानी में हैं। भारत में अब तक 15,000 से ज्यादा नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है। इसके साथ उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी प्रश्न पूछने के लिए टोल फ्री नंबर 1075 का इस्तेमाल करें।

You might also like
Leave a comment