Modi New Cabinet | अमित शाह को दी गई नई जिम्मेदारी से राष्ट्रवादी की मुश्किलें बढ़ने की आशंका
इस पर सब कुछ निर्भर करता है। राज्य में राष्ट्रवादी (nationalist) दवारा भाजपा (BJP) को शह देने का प्रयास किया जाता है
तो केंद्रीय सहकारी विभाग (Central Cooperative Department) के जरिये इसका जवाब दिया जा सकता है।
महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात (Gujarat)
और कर्नाटक (Karnataka) इन तीन प्रमुख राज्यों में सहकारी आंदोलन (cooperative movement) का भारी प्रभाव रहा है।
इन तीन में से केवल महाराष्ट्र (Maharashtra) में भाजपा की सत्ता नहीं है।
देश के सहकारी आंदोलन (cooperative movement) को बल देने के लिए केंद्र सरकार (central government)
ने मिनिस्ट्री ऑफ को-ऑपरेशन यानी सहकार मंत्रालय (Ministry of Cooperation) की स्थापना की है।
यह मंत्रालय सहकार (Ministry of Cooperation) आंदोलन को मजबूत करने के लिए स्वतंत्र प्रशासन
और कानून और पॉलिसी बनाने का काम करेगी।
और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट में इस मंत्रालय की घोषणा की थी।