मोहम्मद शमी का बड़ा खुलासा: बोले आखिरी ओवर में बॉलिंग के दौरान माही भाई ने ये कहा

0

लंदन : पुलिसनामा ऑनलाईन – भारत-अफगानिस्तान का हाल ही में खेला गया मैच कौन भूल सकता है। अफगानिस्तान ने जिस तरह इस मैच को खेला और भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी वह कबीले तारीफ था। हालांकि आखिरी में जीत टीम इंडिया की हुई। बता दें कि इस मैच को जीतने के लिए अफगानिस्तान को आखरी ओवर में 16 रन की दरकार थी लेकिन मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी ने अफगानी टीम की जीत के सपनों पर पानी फेर दिया और टीम इंडिया ने 11 रनों से अफगानिस्तान को हरा दिया।

इस दौरान एक बात बहुत चर्चे में रही। दरअसल आखिरी ओवर में धोनी अचानक विकेट कीपिंग से आकर शमी को कुछ कह के गए। जिसके बाद शमी ने अपना हैट्रिक पूरा किया। मैच के बाद यह बात सुर्खियों में आ गई कि आखिर धोनी ने शमी से क्या कहा। इस बात का अब शमी ने खुद खुलासा किया है। शमी ने हैट्रिक सहित चार विकेट झटकने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘हमारी रणनीति सरल थी और वो यार्कर डालने की थी। यहां तक कि माही भाई ने भी इसी का सुझाव दिया। उन्होंने कहा था। धोनी ने शमी से कहा कि ‘अब कुछ भी मत बदलो क्योंकि तुम्हारे पास हैट्रिक हासिल करने शानदार मौका है। हैट्रिक एक शानदार उपलब्धि है और तुम्हें इसके लिये कोशिश करनी चाहिए। इसलिए मैंने वही किया जो मुझे बताया गया था।’

बता दें कि भुवनेश्वर कुमार की हैमस्ट्रिंग जकड़न के कारण शमी को इस मैच में खेलने का मौका मिला। शमी ने कहा कि अंतिम ओवर में सोचने का समय नहीं था और लक्ष्य यही था कि रणनीति के हिसाब से खेला जाये। उन्होंने कहा, ‘सोचने का समय नहीं था। आपको अपनी काबिलियत के हिसाब से खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। अगर आप वैरिएशन आजमाते भी हैं, तो रन बनने की संभावना ज्यादा हो जाती है। मैं बल्लेबाज का दिमाग पढ़ने की कोशिश करने के बजाय अपनी रणनीति का कार्यान्वयन करना चाहता था।’

You might also like
Leave a comment