दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालना होगा सस्ता 

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाईन – एटीएम ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। अगर आप बार-बार एटीएम से पैसे निकालने पर लगने वाले चार्ज से परेशान है तो अब आप खुश हो जाहिए। क्योंकि अब दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालने पर लगने वाला चार्ज कम कर सकता है। इसकी घोषणा अगले महीने होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, एटीएम चार्ज की समीक्षा कमेटी की ओर से अपनी अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। जिसमें ट्रांजेक्शन चार्ज को कम करने की बात कही गई है। कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट आरबीआई को सौंप देगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार एनईएफटी और आरअीजीएस की तरह एटीएम चार्ज को पूरी तरह से खत्म करने की नहीं जा रही है। बल्कि ट्रांजेक्शन चार्ज को सस्ता करेगी। ताकि लोगों की जेब पर ज्यादा भार न पड़े। वैसे तो एटीएम कार्ड इसी लिए बनाया गया था जिससे लोग जब चाहे जितने चाहे (एक सिमित संख्या) कैश निकाल सके। ताकि लोगों अपने पास रिक्स लेकर ज्यादा कैश न रखें न ही चोरी होने का खतरा रहे।

मौजूदा समय में एटीएम में कैसे काटते है चार्ज – 
मौजूदा समय में दूसरे बैंक के एटीएम से ट्रांजैक्शन पर एक तय संख्या तक कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। इस सीमा के पार होने पर बैंक फीस वसूलते हैं। हर बैंक ने इसके लिए अपना स्ट्रक्चर तय किया हुआ है। कुछ प्राइवेट बैंक, मौजूदा समय में मेट्रो शहरों में महीने के पहले तीन ट्रांजैक्शन्स पर कोई चार्ज नहीं लेते, वहीं दूसरे शहरों में उन्होंने पांच ट्रांजैक्शन तक फ्री सेवाएं दे रखी हैं। इसके बाद प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपये की फीस वसूली जाती है।

You might also like
Leave a comment