‘मिस्‍टर इंडिया 2’ फिर से विवाद में, रणवीर के ‘इस’ डायलॉग के कारण टीजर नहीं हुआ रिलीज ?

0

मुंबई: पोलिसनामा ऑनलाइन – अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर 90’s की सुपर डुपर हिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार यह अपनी लोकप्रियता की वजह से नहीं बल्कि विवादों के कारण है. फिल्‍म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने फिल्म का रीमेक बनाने की घोषणा की है. इसके बाद एक तरफ फैंस ख़ुशी से झूम उठे, वहीं दूसरी ओर शेखर कपूर और सोनम कपूर ने अपनी नाराजगी जताई थी. लेकिन अब इसके टीजर को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है.

इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि, ‘मिस्‍टर इंडिया 2  का एक टीजर 26 जनवरी 2020 को रिलीज होना था, जिसे रणवीर सिंह ने शूट कर लिया था. लेकिन किसी अज्ञात कारण की वजह से इसे टाल दिया गया.

 

लेकिन अब पता चला है कि इस टीजर में रणवीर, अमरीश पूरी का फेमस डायलॉग ‘मोगैंबो खुश हुआ’  बोलते नजर आने वाले हैं. हालांकि अब समस्या यह खड़ी हो गई है कि मेकर्स इस डायलॉग को लेकर संतुष्ट नहीं है. वे इस डायलॉग को जीतना इंम्पैक्टफुल बनाना चाहते थे, वैसा बना नहीं है. इसलिए अब इस टीजर रिलीज को टाल दिया गया है. वैसे सभी जानते हैं अमरीश पूरी के डायलॉग मोगैम्‍बो खुश हुआ…को दोबारा जीवंत कर पाना मुश्किल है.

सोनम एक ट्वीट के जरिए अपनी भड़ास निकाल चुकी हैं. सोनम ने लिखा था कि, “मेरे पिता को किसी ने फिल्म के रीमेक के बारे में नहीं बताया. हमें यह सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि अली अब्बास जफर ने ट्वीट करके फिल्म की घोषणा की है. यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि किसी ने भी मेरे पिता या शेखर अंकल से इस फिल्म को लेकर बात नहीं की. उन दोनों का ये फिल्म बनाने में बड़ा योगदान था. ये बहुत दुख की बात है क्योंकि मिस्टर इंडिया मेरे पिता के दिल के काफी करीब है और इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी.”

 

 

 

You might also like
Leave a comment