Mumbai Crime News | पत्नी के साथ अवैध संबंध, युवक को मुंबई बुलाकर हत्या, पति सहित 4 गिरफ्तार

Mumbai Crime News | bihar man killed out of extra marital affair in mumbai by girlfriends husband

मुंबई न्यूज़ (Mumbai Hindi News) : पुलिसनामा ऑनलाइन (policenama online hindi) – पत्नी के साथ अनैतिक संबंध (immoral relationships) रखने पर एक व्यक्ति को मुंबई बुलाकर (Mumbai Crime News) मुंबई बुलाकर उसकी नृशंस हत्या (Murder) के करने के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की अपराध शाखा ने चार लोगों को गिरफ्तार (arrested four people) किया है। बिहार से मुंबई आए सुरेंद्र मंडल को अपनू पत्नी के अपने ही आंव में रहनेवाले युवक से प्रेम संबंध की भनक लगी। इसलिए सुरेंद्र ने मुंबई में अपने गांव के दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची और सुरेंद्र ने राजेश चौपाल की हत्या कर दी थी। Mumbai Crime News | bihar man killed out of extra marital affair in mumbai by girlfriends husband

Join our WhatsApp Group, Telegram for every update

 

राजेश गांव से निकला, लेकिन मुंबई में घर पहुंचा ही नहीं

राजेश चौपाल 14 जून को बिहार से मुंबई के लिए निकला था।
ट्रेन कुर्ला स्टेशन पहुंची, लेकिन राजेश मुंबई में अपने घर नहीं पहुंचा। इसलिए उसके पिता ने ओशिवारा पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी।
शिकायत दर्ज होते ही अपराध शाखा 5 के प्रभारी निरीक्षक घनश्याम नायर ने मामले की जांच शुरू कर दी।

अपहरण कर कंस्ट्रक्शन साइट पर ले गया

उसे कुर्ला से सीएसएमटी बुलाया गया और उसका अपहरण होने की जानकारी पुलिस दी।
नायर ने उसी सूत्र को पकड़कर और खबरो के नेटवर्क का प्रसार करके तकनीकी मामलों का अध्ययन करना शुरू किया।
आरोपी ने राजेश से मिलने के लिए सीएसएमटी बुलाया था।
इसलिए कुर्ला स्टेशन पर उतरने के बाद राजेश ने सीएसएमटी के लिए टैक्सी ली।
वहां पहुंचने पर आरोपी ने उसका अपहरण कर लिया और उसी क्षेत्र में एक कंस्ट्रक्शन साईट पर ले गया।
वहां उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

पानी की टंकी में शव को लगाया ठिकाने

राजेश के शव को पानी की टंकी में फेंक कर उस पर 25 किलो नमक डाला गया और सबूत नष्ट करने की कोशिश की।
जांच के दौरान आरोपी ने मृतक युवक को सीएसएमटी से मिलने के लिए बुलाया था।
इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक घनश्याम नायर को मिली।
इसी सिलसिले में तार जोड़कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

बिहार-कर्नाटक (Bihar-Karnataka) से आरोपी की गिरफ्तारी

राजेश का उसके गांव में रहनेवाले आरोपी सुरेंद्र की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे।
पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र फिलहाल लापता है।
जैसे ही पता चला कि आरोपी राज्य से भाग गया है, तुरंत दो दस्ते बनाए गए और एक को बिहार और दूसरे को कर्नाटक भेजा गया।
बिहार से सुरेंद्र, शंभू और रामकुमार और कर्नाटक से मुकादम विजय मिस्त्री को गिरफ्तार किया गया और मामले को सुलझा लिया गया।

Web Title : Murder Crime News | bihar man killed out of extra marital affair in mumbai by girlfriends husband

Join our WhatsApp Group, Telegram for every update

corona free village in maharashtra | कोरोना मुक्त गांव में 10वीं और 12वीं की कक्षा शुरू की जाए? परिस्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ने दिया आदेश