मुंबई : एयर इंडिया के कार्यालय में घुसे 4 आतंकवादी 

0
मुंबई : पोलीसनामा ऑनलाईन – गुरुवार शाम 4 बजे एयर इंडिया के एयरपोर्ट स्थित कार्यालय में अचानक से फायरिंग शुरू हो गई थी । कुछ वक़्त के लिए यहां अफरा तफरी का मौहाल रहा । कुछ आतंकवादियों के कार्यालय में घुसने की सुचना मिली। इन आतंकवादियों के खिलाफ सीआईएसएफ कमांडोज ने ऑपरेशन शुरू किया। यह चौका देने वाला अनुभव गुरुवार को एयर इंडिया के कर्मचारियों को हुआ । लेकिन यह सीआईएसएफ का सुरक्षा मॉक ड्रिल निकला।
दोपहर में 4 आतंकवादी घुसे 
एयर इंडिया कार्यालय का  पुराने विमानतल टर्मिनल बिल्डिंग के पीछे कलीना में है । इस मॉक ड्रिल के तहत इस कार्यालय में दोपहर में 4 आतंकवादी घुस आये । उन्होंने फायरिंग करते हुए कई कर्मचारियों को जख्मी कर दिया। इसके बाद कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया और सरकार के कब्जे में जेलों में बंद आतंकवादियों को छोड़ने की मांग की । पुलिस अधिकारियों के साथ सीआईएसएफ पश्चिम क्षेत्र प्रमुख वाली विमानतल सुरक्षा समिति ने इसे लेकर आतंकवादियों के साथ चर्चा शुरू की । स चर्चा के दौरान ही दूसरी तरफ से हमले की तैयारी चल रही थी । सुरक्षा समिति  हमलावर आतंकवादियों से चर्चा कर ही रही थी तभी कमांडोज ने कार्यालय को घेर लिया। अचानक से आतंकवादियों को कब्जे में लेकर कार्यालय को मुक्त करा लिया गया ।
एयर इंडिया को है खतरा 
केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा दल यानी सीआईएसएफ के पास विमानतल की सुरक्षा की जिम्मेदारी है । इसलिए सीआईएसएफ की तरफ से इस तरह का मॉक ड्रिल केवल विमानतल पर किया गया. एयर इंडिया जैसी विमान सेवा कंपनी के कार्यालय में इस तरह का मॉक ड्रिल नहीं होता है । इसके बावजूद इस तरह की कसरत पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है । बताया जा रहा है एयर इंडिया पर प्रत्यक्ष रूप से हमले का खतरा है ।
You might also like
Leave a comment