Mumbai Pune Express Way से सफर करना महंगा होगा ? एक्सप्रेस वे के टोल में भारी बढ़ोतरी होगी
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – मुंबई-पुणे एक्सप्रेस (Mumbai Pune Express Way) वे से यात्रा करने वालों की जेब पर अब बोझ बढ़ने की आशंका है. क्योंकि मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे के टोल में भारी बढ़ोतरी होगी. 1 अप्रैल 2023 से यह दर वृद्धि लागू की जाएगी. टोल में करीब 18 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. (Mumbai Pune Expressway)
मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे के टोल में 18 फीसदी की वृद्धि होगी. हर तीन वर्ष में यह दर वृद्धि होती है. इससे पूर्व 1 अप्रैल 2020 में टोल की दर में बढ़ोतरी की गई थी. अब नई दर वृद्धि 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी. मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर कार के लिए फिलहाल 270 रुपए टोल वसूला जाता है. 1 अप्रैल से यह 320 रुपए वसूला जाएगा. (Mumbai Pune Express Way)
ऐसी होगी नई दर
वाहनों का प्रकार पुरानी दर नई दर
कार 270 320
टेम्पो 420 495
ट्रक 580 685
थ्री एक्सेल 1380 1630
एम एक्सेल 1835 2165
Web Title :- Mumbai Pune Express Way | increase toll fees from april 1 mumbai pune expressway journey becoming costlier will
Murlidhar Mohol | मुरलीधर मोहोल का भाजपा महाराष्ट्र के प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्ति
Pune Crime | कंस्ट्रक्शन साइट के खड्ढे के पानी में गिरकर 7 वर्षीय बच्चे की मौत