Murder in Shirur | शॉकिंग ! महाराष्ट्र के शिरूर में जमीन के विवाद में सगे भाई की हत्या
शिरूर (Shirur News), 10 अगस्त : जमीन के विवाद (land dispute) में सगे भाई की डंडे से जमकर पिटाई कर हत्या (Murder) करने की घटना शिरूर (Murder in Shirur) तालुका के कवठे येमाई में घटी है। शिरूर (Murder in Shirur) में घटी हत्या की वारदात से परिसर में खलबली मच गई है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार (Arrest) कर किया गया है। यह घटना रविवार की सुबह साढ़े 11 बजे घटी।
इस घटना में भाऊ राणु जाधव (Ranu Jadhav) (उम्र 60 ) की हत्या हुई है।
इस मामले में रानू जाधव, पुष्पा बाबाजी जाधव (Pushpa Babaji Jadhav) व शीतल रानू जाधव (Sheetal Ranu Jadhav)
(सभी नि – शितोले बस्ती, कवठे येमाई , तहसील – शिरूर ) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले में भाऊ जाधव का बेटा संतोष भाऊ जाधव ने शिरूर पुलिस स्टेशन
(Shirur Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।
संतोष जाधव (Santosh Jadhav) दवारा दर्ज शिकायत में कहा गया है
कि रविवार की सुबह साढ़े 11 बजे वह आंबेगांव तालुका के लोणी (loni) में उपचार के लिए गया था।
उसी दौरान उसके दोस्त सागर मुलमुळे का फ़ोन आया।
उसने बताया कि तुम्हारे चाचा बाबाजी,
चाची पुष्पा व चचेरी बहन शीतल तुम्हारे पिता को डंडों से पीट रहे है।
यह सुनकर मैं घर के पास आया।
उस वक़्त मेरे पिता रोड के किनारे पड़े थे।
Pune Crime | पुणे के भवानी पेठ में 84 लाख रुपए की ठगी मामले में ओसवाल मां-बेटे के खिलाफ FIR