अब अंतरिक्ष में होगी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग, जल्द टॉम क्रूज शुरू करेंगे शूटिंग, NASA का ऐलान

May 7, 2020

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दुनिया की सबसे बड़ी फिल्‍म इंडस्‍ट्री हॉलीवुड में इस समय एक ऐसी फिल्‍म की तैयारी की जा रही है जो अमेरिकी अंतरिक्ष संस्‍था नासा की तरफ से बनाई जाएगी। नासा की इस फिल्‍म में एक्शन हीरो और 58 साल के एक्‍टर टॉम क्रूज नजर आने वाले हैं। फिल्‍म की शूटिंग अंतरिक्ष के बाहरी हिस्‍से यानी आउटर स्‍पेस में होगी। नासा की तरफ से खुद इसकी पुष्टि की गई है। टॉम क्रूज इस एक्शन एडवेंचर फिल्म को शूट करने के लिए NASA और एलन मस्क की अंतरिक्ष कम्पनी Space X के साथ काम कर रही हैं।

https://twitter.com/JimBridenstine/status/1257752395750289409

नासा के एडिमिनिस्टेटर जिम ने एक ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘नासा टॉम क्रूज के साथ उनकी अगली फिल्म की शूटिंग स्पेस स्टेशन में करने को लेकर उत्साहित हैं।’ इसके आगे ट्वीट में कहा गया कि नासा इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए इस समय नई जनरेशन के लोग, इंजिनियर और साइंटिस्ट इस सपने को पूरा करेंगे। बता दें कि टॉम क्रूज पहले एक्टर होंगे जो स्पेस में जाकर शूटिंग करेंगे और ये अपनी तरह की पहली फिल्म होगी जो स्पेस को लेकर बनी है और वहीं पर शूट की गई होगी। अभी ये भी अनाउंस नहीं किया गया है कि इसकी शूटिंग कब से शुरू होगी और कब इसे रिलीज किया जाएगा।

टॉम क्रूज अपनी एक्शन फ़िल्मों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, उन्हें जिस चीज़ का इंतज़ार है, वह है ऑस्कर अवॉर्ड। टॉम को तीन बार ऑस्कर में नॉमिनेशन मिल चुका है, लेकिन अभी तक उनके हाथ एक भी अवॉर्ड नहीं आया है। उनकी आखिरी फ़िल्म मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट थी, जो साल 2018 में आई थी। अब मिशन इम्पॉसिबल सीरीज़ की सातवीं फ़िल्म का इंतज़ार है।