मेरठ में ‘पालघर’….भगवा रंग का गमछा पहनने पर साधु को पीट-पीटकर मार डाला

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – मेरठ में पालघर जैसी घटना घटी है। मेरठ के भावनपुर के अब्दुलापुर बाजार में एक शख्स को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया, क्योंकि वह भगवा दुपट्टा पहने हुए था। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। वारदात की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों ने इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया।

यह है पूरा मामला : शिवमंदिर के पुजारी कांति प्रसाद हमेशा भगवा रंग का दुपट्टा पहनते थे। वह स्थानीय शिव मंदिर के उपाध्यक्ष होने के साथ मंदिर के पुजारी का काम भी देखते थे। कांतिप्रसाद बिजली का बिल जमा करने गए थे। तभी गांव के रहने वाले एक शख्स अनस कुरैशी ने उनके भगवा दुपट्टा का मजाक उड़ाया औऱ आपत्तिजनक टिप्पणी की। कांतिप्रसाद ने विरोध किया तो सड़क पर ही उन्हें वह पीटने लगा।

मार खाने के बाद कांतिप्रसाद इसकी शिकायत करने के लिए आरोपी अनस के जब घर गए तो उसने अपने घरवालों के साथ मिलकर फिर से कांतिप्रसाद को मारा और घर से फरार हो गया। कांतिप्रसाद के घरवालों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वो उनको लेकर पुलिस स्टेशन गए। वहां पर उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन उनको लेकर तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

आरोपी पहुंचा जेल : पुलिस मृतक कांतिप्रसाद के परिजनों की शिकायत पर आरोपी अनस के खिलाफ धार्मिक टिप्पणी करने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

You might also like
Leave a comment