CISF जवानों के लिए नई गाइडलाइंस…फेसबुक, ट्विटर समेत कई सोशल मीडिया यूज करने करने के पहले ‘यह’ बताना होगा

0

नई दिल्ली ऑनलाइन टीम – भारत-चीन तनाव से उपजे हालात के बीच केंद्र सरकार ने चीन के ‘जासूस ऐप्स’ पर रोक लगा दी है। इसी क्रम में भारतीय सेना ने अपने कर्मियों को सूचनाओं को लीक होने से रोकने के लिए अपने स्मार्टफोन से फेसबुक, टिक टॉक, ट्रू-कॉलर और इंस्टाग्राम सहित 89 ऐप्स हटाने के लिए कहा। सूत्रों के मुताबिक, अब सेना के जवानों को हाल ही में जारी किए गए निर्देशों में डेली हंट न्यूज़ ऐप के साथ टिंडर, काउच सर्फिंग जैसे डेटिंग ऐप्स और गेम्स में पब-जी को भी हटाने के लिए कहा गया है।

आदेश जारी : दरअसल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने अपने करीब 1.62 लाख कर्मियों के लिए सोशल मीडिया उपयोग की नई गाइडलाइंस जारी की हैं। सीआइएसएफ मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, दो पेज की गाइडलाइंस को इन प्लेटफॉर्म्स द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा और सामान्य अनुशासन को उत्पन्न खतरे के मद्देनजर जारी किया जा रहा है। नई गाइडलाइंस में पांच बिंदु हैं जिनका सीआइएसएफ कर्मियों को पालन करना है। इसमें उनसे ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सभी प्लेटफॉर्म्स की उनकी यूजर आइडी संगठन को बताने के लिए कहा गया है। 31 जुलाई को जारी इन गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले कर्मियों को सख्त कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना होगा।

मुख्य बातें-
-कर्मियों को ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की अपनी यूजर आइडी संबंधित यूनिट और फॉरमेशन के जरिये विभाग को बतानी होंगी।

-यूजर आइडी में किसी तरह का बदलाव होने या नई आइडी बनाने की सूचना भी उन्हें विभाग को देनी होगी।

– कर्मचारी अज्ञात या छद्म यूजर आइडी का इस्तेमाल नहीं करेंगे और उन्हें किसी भी मामले में सरकार की नीतियों की आलोचना करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

– कमांड और समुचित चैनल की श्रृंखला को बाईपास करके अपनी शिकायतों को आगे पहुंचाने के लिए भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

You might also like
Leave a comment