खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले… खेल पुरस्कार विजेताओं की इनामी राशि में तीन गुना तक बढ़ोतरी

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – इस बार खेल पुरस्कारों की इनामी राशि में भी भारी बढोतरी की गई है। खेल दिवस के मौके पर मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी घोषणा की। घोषणा के अनुसार, सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न की पुरस्कार राशि में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यानि कि जिस सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए अब तक साढ़े सात लाख रुपये मिलते थे, इस बार 25 लाख रुपये दिए गए। प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड की इनामी राशि को भी तीन गुना किया गया। अब तक इस अवार्ड के लिए खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये दिए जाते थे, लेकिन इस राशि को 15 लाख रुपये कर दिया गया।

इस साल 74 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया, जिसमें पांच को खेल रत्न और 27 को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया, इनमें से 60 खिलाड़ियों ने भारतीय खेल प्राधिकरण के 11 केंद्रों से वर्चुअल समारोह में हिस्सा लिया। मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, यही नहीं लाइफ टाइम ध्यानचंद अवॉर्ड और लाइफ टाइम द्रोणाचार्य अवॉर्ड की इनामी राशि में भी इजाफा किया गया। इन दोनों अवॉर्डों के लिए अब पांच लाख रुपये दिए जाते रहे, लेकिन अब इसके लिए 15 लाख रुपये इनामी राशि की गई। दोनों की नियमित कैटेगरी के विजेताओं को पांच की बजाय इस बार 10 लाख रुपये मिलेंगे।

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से खेल पुरस्कारों की बरसों पुरानी परंपरा इस बार टूट गई। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर हर साल 29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाता है और इसी दिन राष्ट्रपति भवन में महामहिम द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाता रहा है, लेकिन इस मर्तबा यह सम्मान समारोह ऑनलाइन आयोजित हुआ। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सबने यह सिद्ध किया है कि इच्छा, लगन और मेहनत के बल पर सभी बाधाओं को दूर किया जा सकता है। आज का यह पुरस्कार समारोह, कड़ी मेहनत और समर्पण से प्राप्त की गई आप सबकी सफलता का उत्सव है।

You might also like
Leave a comment