Breaking : स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद

0

श्रीनगर : ऑनलाइन टीम – 15 अगस्त से पहले जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम बाईपास में शुक्रवार को आतंकियों ने पुलिस पार्टी की टीम पर हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। फ़िलहाल इलाके की घेराबंद कर ली गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकियों ने नौगाम में 15 अगस्त के लिए सुरक्षा में तैनात पुलिस पार्टी पर हमला किया।

कश्मीर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। इस मामले में कश्मीर ज़ोन ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने पुलिस दल पर तब अंधाधुंध गोलाबारी शुरू कर दी जब पुलिसकर्मी क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति पर नज़र रखे हुए थे। पुलिस ने कहा है कि इस हमले में तीन जवान घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो जवानों की मौत हो गई। तीसरे जवान का उपचार किया जा रहा है।

इससे पहले जम्मू कश्मीर में पुलवामा के कामराजीपोरा में बुधवार को एक सेब के बागान में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी आजाद अहमद लोन को मार गिराया था। हालांकि, इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया था।

इस साल 7 महीने में 150 आतंकी ढेर –
जम्मू कश्मीर में इस साल सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। अब तक घाटी में सुरक्षाबलों ने 7 महीने में 150 से ज्यादा आतंकी ढेर कर दिए। पिछले साल की तुलना में यह बड़ी सफलता है। 2019 में 157 आतंकी मारे गए थे। इस साल जुलाई तक 17 पाकिस्तानी आतंकी भी मारे गए हैं।

You might also like
Leave a comment