सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 31 मार्च तक तरुण तेजपाल मामले की सुनवाई पूरी करें

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – तहलका पत्रिका के संस्थापक व पत्रकार तरुण तेजपाल के खिलाफ चल रहे दुष्कर्म मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च तक सुनवाई पूरी करने का समय दिया है। दरअसल, सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने गोवा पुलिस की ओर से कहा कि पीड़िता फेफड़ों की समस्या से पीड़ित है और फिलहाल यात्रा नहीं कर सकती। इसलिए जांच पूरी करने के लिए और गोवा पुलिस को और वक्त चाहिए।

याद रहे, इसके पहले इस मामले में पांच अक्टूबर को पीड़िता ने कोरोना महामारी की वजह से जिरह (क्रॉस एग्जामिनेशन) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कराने की मांग की थी। तेजपाल ने इस मांग पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बेवजह मामले को लटकाने की बात कही थी। गोवा पुलिस ने तरुण तेजपाल के खिलाफ सुनवाई पूरी करने के लिए और मोहलत मांगी है, तो भी तेजपाल ने कहा कि यह समय का दुरुपयोग है और मामले को लटकाने की प्रवृति। 7 साल हो गए।

गोवा में थिंक फेस्ट के दौरान एक फाइव स्टार होटल की लिफ्ट में तरुण तेजपाल पर उनके सहकर्मी ने सेक्शुअली प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। तेजपाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा था कि पीड़िता ट्रायल का सामना नहीं करना चाहती और उन्हें फेफड़ों में कोई समस्या नहीं है। इस पर जस्टिस शाह ने सिब्बल से सवाल किया था कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में क्या गलत है? हम भी तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। इस मामले की सुनवाई पूरी करने का समय 31 दिसंबर तक थी।

You might also like
Leave a comment