लॉकडाउन के कारण केरल में फंसा अमेरिकी, अब जाना नहीं चाहता वापस

0

तिरुअनंतपुरम. ऑनलाइन टीम – कोरोना वायरस (COVID-19) लॉकडाउन की वजह से एक अमेरिकी नागरिक केरल में फंसकर रह गया। वह कोरोना काल में भारत सरकार के अपने नागरिकों को लेकर लोगों रवैये से इतना खुश है कि वापस नहीं जाना चाहता। केरल के कोच्चि में पिछले पांच महीने से रह रहे 74-वर्षीय अमेरिकी नागरिक जॉनी पियर्स ने कहा, ‘ मैं एक याचिका दायर कर रहा हूं ताकि मुझे केरल में 180 दिनों तक रहने और यहां एक यात्रा कंपनी शुरू करने के लिए व्यापार वीजा मिल सके।

मैं चाहता हूं कि मेरा परिवार भी यहां आ जाए। यहां जो कुछ हो रहा है, उससे मैं बहुत प्रभावित हूं। अमेरिका में लोग कोरोना की परवाह नहीं करते हैं। वहां काफी अफरातफरी मची हुई है। भारत सरकार की तरह वहां की सरकार देखभाल नहीं कर रही है।

ऐसे में वे यहीं रहना चाहते हैं। यही नहीं पियर्स ने अपने टुरिस्ट वीजा को बिजनेस वीजा में बदलने के लिए राज्य हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।ऐसी है स्थिति : बता दें कि देश में पहला मामला केरल में ही जनवरी के अंत में आया था, लेकिन सरकार ने बहुत करोना को फैलने से रोकने को लेकर बहुत प्रभावी ढंग से काम किया। केरल में अभी तक कोरोना वायरस के 6950 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 3103 एक्टिव केस हैं और 3820 लोग ठीक हो गए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है।

You might also like
Leave a comment