तेज हवा और आंधी के बीच दिल्ली एनसीआर में बारिश के आसार, देश के अन्य भागों में ‘ऐसी’ रहेगी स्थिति

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को बादल छाए रहने के साथ ही दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश होगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटे के दौरान दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, रोहतक, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आंधी के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की स्पीड 30-60 किमी प्रति घंटा होगी।

भारी बारिश : मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, रविवार को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी।

मध्यम वर्षा: बिहार के तराई क्षेत्रों, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, उत्तरी ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

हल्की बारिश : तमिलनाडु और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जबकि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। बिहार में उफान पर नदियां, असम में बाढ़ जैसे हालात : बिहार में नदियों के उफान से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।

बलरामपुर में राप्ती नदी और पहाड़ी नाले उफान पर हैं। नेपाल की पहाड़ियों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर तराई क्षेत्र के मैदानी इलाकों में साफ दिखाई दे रहा है। राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 12 सेमी ऊपर बह रहा है। इसके साथ ही जलस्तर का लगातार बढ़ना जारी है। इससे निचले इलाके के लगभग 165 गांव बुरी तरह प्रभावित हैं। दर्जनों गांवों का संपर्क मार्ग बाढ़ के पानी में डूब गया है। असम में भारी बारिश के बाद रिंग बांध टूट गया है। असम में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं, और रोज पानी का स्तर बढ़ रहा है।

You might also like
Leave a comment