राष्ट्रवादी के विधायक अण्णा बनसोडे पर फायरिंग मामले में अलग मोड़

0
विधायक पुत्र और उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और अपहरण के 2 मामले दर्ज 
संवाददाता, पिंपरी। समस्त राज्यभर में सनसनी मचा कर रख देने वाली राष्ट्रवादी काँग्रेस के विधायक अण्णा बनसोडे पर दिनदहाड़े फायरिंग की घटना में अब अलग मोड़ आ गया है। बनसोडे पर फायरिंग करनेवाले जिस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसने विधायक पुत्र सिद्धार्थ और उसके साथियों के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की कोशिश की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं आरोपी जिस कंपनी में नौकरी करता है उस कंपनी की ओर से भी सिद्धार्थ और उसके साथियों के खिलाफ ऑफिस में तोड़फोड़, कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज कराई है। इस बीच विधायक और उनपर फायरिंग करनेवाले आरोपी के बीच फोन पर हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप भी वायरल हो गई है।
पिंपरी पुलिस ने विधायक बनसोडे और उनके पुत्र पर फायरिंग की घटना में हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। वहीं इस मामले में गिरफ्तार आरोपी तानाजी भगवान पवार (39, निवासी मोशी, पुणे) की शिकायत पर पिंपरी पुलिस में विधायक पुत्र और उसके साथियों के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज गया है। इसके अलावा आरोपी की कंपनी की ओर से उसके दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ और कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर निगड़ी पुलिस ने सिद्धार्थ बनसोडे और उसके साथियों के खिलाफ हत्या की कोशिश और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कल की फायरिंग की घटना के बाद दर्ज हुए अलग- अलग मामलों से इस पूरे मामले में अलग मोड़ आ गया है।
बुधवार की दोपहर हुई फायरिंग की घटना में सावनकुमार रमेश सलादल्लू (48, निवासी चिंचवड, पुणे) की शिकायत के आधार पर पिंपरी पुलिस ने तानाजी भगवान पवार, संकेत शशिकांत जगताप, श्रीनिवास बिरादार के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। पवार एजी इनवायरो इंफ़्रा प्रा लि में जनरल मैनेजर है। इस कंपनी को पिंपरी चिंचवड मनपा का कचरा ट्रांसपोर्टेशन का ठेका मिला हुआ है। कंपनी में स्थानीय युवाओं को नौकरी देने में प्राथमिकता देने के लिए विधायक बनसोडे ने पवार को फोन किया था। कल दोपहर तानाजी पवार और उसके दो साथी चर्चा के लिए विधायक बनसोडे के दफ्तर गए। चर्चा के दौरान पवार ने विधायक के साथ गालीगलौज की और देख लेने की धमकी दी। जब उसे कार्यकर्ताओं ने केबिन से बाहर निकाला तब उसने विधायक और उनके पुत्र की दिशा में फायरिंग करते हुए उन्हें जान से मारने की कोशिश की। कार्यकर्ताओं ने पवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि उसके अन्य दो साथी फरार हो गए हैं।
वहीं तानाजी पवार की शिकायत के अनुसार, 11 मई को फोन पर हुई बातचीत में विधायक बनसोडे के साथ बदतमीजी से बात करने के शक में 12 मई की सुबह विधायक के दो लोगों ने तब उन्हें अगवा कर लिया जब वे प्राधिकरण के हेडगेवार भवन स्थित अपने दफ्तर में बैठे थे। उन्हें अगवा कर चिंचवड़ कालभोरनगर में एक कंपनी के कार्यालय में लाया गया। यहां विधायक पुत्र सिद्धार्थ बनसोडे, सावंतकुमार, लांडगे, सोन्या, साजिद, सुलतान और उनके 10 से 15 साथियों ने उनसे मारपीट की। सिद्धार्थ ने उनके सिर पर चॉपर से वार कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की। इसके अनुसार सिद्धार्थ और उसके साथियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया। इन दोनों वारदातों से एक दिन पहले मंगलवार को एजी इन्व्हायरो इन्फ्रा प्रा लि मुंबई कंपनी के आकुर्डी स्थित कार्यालय में विधायक अण्णा बनसोडे के पुत्र सिद्धार्थ बनसोडे, उनके पीए और अन्य आठ लोग दो कार व दोपहिया पर सवार होकर आए। कंपनी की पैंट्री में  जबरदस्ती से घुसकर धनराज बोडसे, अमोल कुचेकर के साथ मारपीट की।

इसके बाद गालीगलौज करते हुए कंपनी के मैनेजर तानाजी पवार कहाँ है? पूछताछ की। ऑफिस के लोगों ने पवार के बारे में कुछ पता नहीं बताया तब कंपनी के आईटी एक्झिक्युटिव विनोदकुमार रेड्डी के सिर पर टॉमी जैसे हथियार से प्रहार कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद जबरन ऑफ़िस बंद करने के लिए बाध्य किया। इस बारे में स्वाती सचिन कदम (39) की शिकायत पर निगड़ी पुलिस ने सिद्धार्थ बनसोडे, विधायक के पीए और अन्य आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

You might also like
Leave a comment