राष्ट्रवादी का पतन जारी ; गणेश नाईक भाजपा के संपर्क में ?

0

नवी मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाईन – नवी मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व मंत्री गणेश नाईक राष्ट्रवादी कोंग्रस के 52 नगरसेवकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करेंगे। यह जानकारी सूत्रों से मिली है ।  आज सोमवार दोपहर नवी मुंबई के महापौर जयवंत सुतार ने अपने निवास पर राष्ट्रवादी पार्टी के 52 नगरसेवकों के साथ बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी के भाजपा में जाने  पर मुहर लग जाएगी।

नवी मुंबई में एनसीपी को लगेगा तगड़ा झटका 

माना जा रहा है राष्ट्रवादी कांग्रेस के सभी नगरसेवकों ने भाजपा में जाने का मन बना लिया हैं ।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  नगरसेवकों जैसा ही दवाब गणेश नाईक पर बढ़ रहा है ।   अगर ऐसा होता है तो नवी मुंबई में राष्ट्रवादी को तगड़ा झटका लगेगा।

पिछले कई दिनों से गणेश नाईक के पार्टी छोड़ने की चर्चा 

राष्ट्रवादी कांग्रेस से भाजपा में गई मंदा म्हात्रे ने बेलापुर से लोकसभा का चुनाव जीता था। जबकि गणेश नाईक पिछले 20 वर्षों से `नवी मुंबई मनपा की सत्ता में है । लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में मनपा प्रभाग के अनुसार हए मतदान को देखा जाये तो हर क्षेत्र में शिवसेना को बढ़त मिलती नज़र आई । इस लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस के लिए नवी मुंबई में खतरा पैदा हो गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस के हर नगरसेवक का कहना है कि अगले मनपा चुनाव में पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है । इसी से बचने के लिए नगरसेवकों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करना सबसे सही रास्ता है ।

विधायक संदीप नाईक भाजपा में प्रवेश को तैयार 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगरसेवकों के साथ विधायक संदीप नाईक भी बीजेपी में जाने को सहमत है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले संदीप नाईक बीजेपी नेताओं से मुलाकात की थी। उसके बाद से ही गणेश नाईक का भी मन बदलने का प्रयास किया जा रहा है । आज दोपहर होने वाली बैठक में क्या निर्णय लिया जाता है इस पर सबकी नज़रें टिकी हुई है । इसके बाद नवी मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस का भविष्य तय होगा।
You might also like
Leave a comment